JanjgirChampa Police Samman : दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर 72 घंटे में चालान पेश करने का मामला, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी हुए सम्मानित, आईजी बद्री नारायण मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 72 घन्टे में चालान पेश करने जिला का पहला मामला

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और आरक्षक जितेंद्र कुर्रे को बिलासपुर रेंज के आईजी बद्री नारायण मीणा ने सम्मानित किया है. यह सम्मान नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर 72 घंटे में चालान पेश करने और महिला के साथ ही नाबालिग बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध में उत्कृष्ट कार्य करने पर बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को दिया गया है, वहीं विवेचना कार्य में सहयोग करने वाले आरक्षक जितेंद्र कुर्रे को भी सम्मानित किया गया है. दुष्कर्म के मामले में 72 घंटो में चालान पेश करने जिले का यह पहला मामला रहा है. इस पर बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को सम्मानित किया गया है.



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

Sakti News : …जब बाइक से निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर, फिर… देखिए VIDEO…

दरअसल, 22 जनवरी को आरोपी किशन बंजारे को पुलिस ने 7 वीं कक्षा के छात्रा से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोपी किशन बंजारे बलौदा थाने में गुंडा-बदमाश की लिस्ट में भी शामिल है. पुलिस ने बड़े मामले में तेजी से चालान पेश किया है, जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई भी तेजी से होगी और प्रकरण में फैसला भी जल्दी से आएगा.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

इधर, बाद बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और सहयोगी आरक्षक जितेंद्र कुर्रे को बिलासपुर आईजी ने सम्मानित किया है.

error: Content is protected !!