Sakti Thief : 65 हजार रुपए के सामान की हुई चोरी, जैजैपुर थाना क्षेत्र का मामला, पहले की कई चोरी की घटना का पुलिस नहीं कर सकी है खुलासा

सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के बेलकर्री गांव से अज्ञात चोरों ने घर के पीछे घुसकर कर आलमारी में रखे 40 हजार रुपए नगदी रकम एवं 25 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. मामले में जैजैपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेलकर्री के रुपेंद्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बेलकर्री गांव के घर में ताला लगाकर वह अपनी पत्नी को लेकर जैजैपुर आया और वहां अपने जैजैपुर के घर में अपनी पत्नी को छोड़कर दुबारा बेलकर्री घर गया.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : रायगढ़ जिले के किसानों को जिंदल ने कराया किसान स्कूल का भ्रमण, छत्तीसगढ़ के 36 भाजियों को देख गदगद हुए किसान

वहां घर के दरवाजे को खोल अंदर जाने पर देखा कि पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और आलमारी में रखे, दो-दो हजार के 18 नोट एवं 5-5 सौ के 08 नोट कुल 40 हजार रुपए नकदी रकम और सोने-चांदी के जेवरात, जिसकी कीमत 25 हजार रुपए, कुल 65 हजार रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. मामले में जैजैपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

आपको बता दें, जैजैपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है और पुरानी चोरी की घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है. विधायक केशव चन्द्रा के घर में हुई बड़ी चोरी के मामले में जैजैपुर पुलिस के हाथ खाली है. कई थाना प्रभारी बदले, लेकिन चोरी के मामलों में पुलिस के हाथ अब भी खाली है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

error: Content is protected !!