कोसमंदा में निकलेगी कलश यात्रा 18 फरवरी को

चाम्पा. कोसमन्दा के बाजार पारा में आज शनिवार 18 फरवरी से 26 फरवरी तक श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजित किया जा रहा है। आज दोपहर 2 बजे भब्य कलश यात्रा निकलेगी। उसके बाद दूसरे दिन 19 फरवरी, रविवार को रायगढ़ स्थित पुटकापूरी निवासी सुश्री ब्रजेशवरी नेहा पाण्डेय के द्वारा कथा माहत्यम एवं गौकरण कथा प्रसंग, तीसरा दिन 20 फरवरी सोमवार को परिछित जन्म, सुकदेव आगमन, सती चरित्र, अमर कथा, चौथा दिन 21 फरवरी मंगलवार को ध्रुव चरित्र, अजामिल कथा, ध्रुव प्रहलाद, पांचवा दिन 22 फरवरी बुधवार को गजग्राह, वामन चरित्र, राम जन्म, कृष्ण जन्म,



इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

छठवा दिन 23 फरवरी, गुरुवार को माखन चोरी, बाल लीला, गोवर्धन कथा, छप्पन भोग, सातवा दिन 24 फ़रवरी शुक्रवार को रासलीला, उद्धव चरित्र, कंस वध, रुखमणी मंगल, आठवा दिन 25 फ़रवरी, शनिवार को जरासंध उद्धयार, सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष, कथा विश्राम, और नवा दिन 26 फ़रवरी, रविवार को तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्रधारा, चढ़ोत्तरी, एवं ब्राम्हण भोजन, कार्यक्रम संपन्न होगी। प्रतिदिन कथा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

error: Content is protected !!