JanjgirChampa Action : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में खनिज का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर की गई कार्रवाई, 34 वाहन जब्त

जांजगीर-चाम्पा. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में खनिज का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई है और 34 वाहन को जब्त किया गया है. खनिज और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई के बाद खनिज का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कम्प है.



मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पामगढ़, नवागढ़, अकलतरा और चाम्पा क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है और 34 वाहन जब्त किया गया है. साथ ही, जब्त वाहनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके तहत, वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा.

error: Content is protected !!