बैगा आदिवासी महिला ने बनाया ‘अनाज बैंक’, 150 किस्मों के दुर्लभ अनाजों का संग्रह, जानिए ‘लेडी मिलेट एंबेसडर’ के बारे में…

मध्यप्रदेश की सिर्फ 27 साल की एक बैगा आदिवासी महिला लहरी बाई ने वह कर दिखाया है, जो बड़े बड़े रिसर्चर्स न कर पाए. उन्होंने एक-एक कर पूरे 150 किस्मों के दुर्लभ अनाजों का एक बीज बैंक बनाया है, वह भी अपने छोटे से झोपड़े में. आज वह भारत की Millet Ambassador हैं.



error: Content is protected !!