जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के नैला से बड़ा मामला सामने आया है. शराब के नशे में ड्राइवर शिवशंकर कश्यप ने खुद के गले को ब्लेड से काट लिया है और उसने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि परिजन ने रुपये देने से मना कर दिया. घटना के बाद परिजन ने उसे जांजगीर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और उसका इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, नैला के वार्ड 4 के रहने वाले शिवशंकर कश्यप, ड्राइवरी का काम करता है. आज उसने शराब पी रखा था और फिर से दोबारा शराब पीने के परिजन से रुपये की मांग कर रहा था और जब परिजन ने रुपये देने से मना किया तो ड्राइवर शिवशंकर कश्यप तैश में आ गया. फिर उसने ब्लेड से अपने ही गले को काट लिया. फिलहाल, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज जारी है.