जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के जनपद पंचायत सभाकक्ष में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के आयोजन के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां जांजगीर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गीतेश कौशिक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर किया गया.
मुख्य अतिथि जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि संविधान में महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों के लिए कई नियम बनाए गए हैं, लेकिन महिलाएं कानून की जानकारी के अभाव में अभी भी शोषण के शिकार हो रहे हैं. शिक्षा के द्वारा ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सकता है, इसलिए महिलाओं को शिक्षित होना आवश्यक है.
विशिष्ट अतिथि गीतेश कौशिक के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई.
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता साखीराम कश्यप द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीतेश कौशिक के द्वारा किया गया.