छत्तीसगढ़ को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस! यहां से दौड़ेगी और रायगढ़ में रुकेगी, ये रही संभावित टाइमिंग…जानिए

छत्तीसगढ़ में पहले से बिलासपुर से महाराष्ट्र के नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है, जो शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है.



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग से रायगढ़ के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी चल रही है.

दुर्ग से रायगढ़ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर दुर्ग स्टेशन के वाशिंग यार्ड में अतिरिक्त पिट लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है. जरुरतों के हिसाब से बनाए गए नए पिट लाइन में ओएचई तार भी खींचा गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन दुर्ग से सुबह रवाना होकर दोपहर में रायगढ़ पहुंचेगी. वहां कुछ घंटे ठहराव के बाद देर शाम तक दुर्ग वापस लौटेगी.

इससे पहले बिलासपुर-नागपुर-के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 11 दिसंबर से शुरू हुआ था. यह देश की 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Thief Arrest : 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की चोरी करने वाले 3 आरोपी सक्ती पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपियों से 5 नग चैनल गाटर, परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त, भेजे गए जेल, सक्ती के रहने वाले तीनों आरोपी

error: Content is protected !!