‘मैं शो छोड़ दूंगा तो कोई और आएगा, लोग मुझे भूल जाएंगे’ क्यों बोले ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम आसिफ शेख

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं पिछले 8 सालों से लोगों को खूब हंसा रहा है, एंटरटेन कर रहा है. इस सीरियल के हर एक्टर ने ऑडियन्स के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इतने सालों में कई एक्टर्स ने सीरियल से रुख्सती ली है तो वहीं कई नए एक्टर्स ने उन्हें रिप्लेस किया है. लेकिन सीरियल साल दर साल बदस्तूर चलता चला आ रहा है.



 

 

 

हाल ही में भाभी जी घर पर हैं ने अपनी 8वीं सालगिरह का जश्न मनाया. जहां इसके लीड कैरेक्टर विभुति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख ने शो छोड़कर गए लोगों पर बात की और कहा कि ये शो की डेस्टिनी है. इसमें कोई नई बात नहीं है. जो शो छोड़कर जाते हैं, उन्हें कोई मिस नहीं करता.

 

 

‘कोई किसी को मिस नहीं करता’

 

दिए एक इंटरव्यू में आसिफ ने सीरियल के सक्सेस पर अपनी खुशी जताई और कई बातें शेयर की. एक्टर ने बताया कि किसी ने नहीं सोचा था कि ये सीरियल इतना लंब चल जाएगा और 2000 एपिसोड्स कम्प्लीट करेगा. ये एक फिक्शन कॉमेडी शो के नाते शुरू हुआ था. हर किसी को लगा था कि ये 6 महीने से ऊपर नहीं चल पाएगा. लेकिन दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि इसने 8 साल कम्प्लीट किए हैं. अभी आगे और ना जाने कितना चलेगा.

 

 

 

इंटरव्यू के दौरान जब आसिफ से पूछा गया कि क्या सीरियल की स्टार कास्ट या दर्शक उन लोगों को मिस करते हैं जो शो छोड़ के जा चुके हैं? जवाब में आसिफ ने कहा- शो पर कोई एक्टर ऐसा नहीं है जिसे रिप्लेस ना किया जा सके. कोई किसी को मिस नहीं करता है. मैं माफी चाहूंगा लेकिन कोई उन्हें मिस नहीं करता है जो शो छोड़ के जा चुके हैं. जिन लोगों ने बाद में जॉइन किया है, उन्हें भी लोग उतना ही प्यार दे रहे हैं, पसंद कर रहे हैं. मैं मानता हूं कि भाभी जी… में कोई आर्टिस्ट ऐसा नहीं है जो परमानेंट हो, और रिप्लेस ना किया जा सके. आर्टिस्ट बहुत जरूरी होते हैं पर कोई भी ऐसा नहीं है जिसके बिना शो ना चल सके.

 

 

 

‘लोग मुझे भी भूल जाएंगे’

आसिफ ने आगे कहा- मैं अपने लिए भी यही बात कहूंगा. मुझे बहुत मैसेजेस आते हैं, जहां लोग कहते हैं कि अगर आपने शो छोड़ दिया तो हम नहीं देखेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. ऑडियन्स को कंटेंट अच्छा लगेगा तो वो शो देखेगी ही. मैं रहूं या ना रहूं, इससे फर्क नहीं पड़ता है. लोग आर्टिस्ट के लिए शो नहीं देखते हैं, कंटेंट के लिए देखते हैं फिर उन्हें कोई आर्टिस्ट अच्छा लगता है. मैं छोड़ दूंगा कोई और आएगा, फिर लोग मुझे भूल जाएंगे.

 

 

आसिफ ने साथ ही बताया कि भाभी जी…

शो के सात समंदर पार भी फैंस हैं. इसका अंदाजा उन्हें नहीं था. वो एक बार वो उमराह के लिए गए थे, जहां लोगों ने उनके साथ सेल्फी खिंचाई. अरब की लड़की ने उन्हें रोका, खुद को उनका फैन बताया. वहीं लंदन में 7 साल की लड़की ने उन्हें विभु कह कर बुलाया. तब उन्हें रियलाइज हुआ कि लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं.

error: Content is protected !!