JanjgirChampa Action : कलेक्टर ने सरपंच को किया बर्खास्त, जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर से की थी शिकायत

जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर की शिकायत पर कलेक्टर ने सिवनी (च) के सरपंच के विरूद्व धारा 40 (1) ख के तहत कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है.



गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सिवनी की सरपंच लखेकुमारी राठौर ने गांव के शासकीय भूमि धोबनीन डबरी, खैरवार तालाब, अम्हा तालाब व मेन रोड़ के अगल बगल घुरवा में अवैध राखड डंप करा रहा था, जिस पर कलेक्टर ने बड़ी कर्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Raipur News : शिक्षा मंत्री ने श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान का दर्शन किया

बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सिवनी सरपंच द्वारा गांव की शासकीय भूमि में राखड़ को अवैध रूप से डंप किए जाने पर जांच करने की शिकायत की गई थी. जांच में सही पाए जाने पर कलेक्टर ने सिवनी गांव की सरपंच के विरूद्व धारा 40 (1) ख, के तहत कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

error: Content is protected !!