नई दिल्ली: हिंदी फिल्में सिर्फ हीरो, हीरोइन और खलनायक तक ही सीमित नहीं होती हैं. इन फिल्मों में कई ऐसे किरदार भी होते हैं, जो लीड रोल से भी ज्यादा डिमांड में होते हैं. जिनकी अदाकारी से लोग दीवाने हुए रहते थे. हिट या सुपरहिट फिल्मों में उनकी मौजूदगी जरूर देखने को मिलती थी. फिल्मों में जो एक-दो सीन करके भी महफिल लूट लेते थे. वो और कोई नहीं अपनी कॉमेडी से इतिहास रचने वाले मुकरी ही थी. जिन्होंने अपने हर किरदार से लोगों को हर बार हैरान किया.
हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता मुकरी फिल्मों में आने से पहले वे एक पेशेवर काजी थे. उन्होंने कोंकणी मुस्लिम परिवार में जन्मे मुकरी का पूरा नाम मोहम्मद उमर मुकरी था. वो एक ऐसे इंसान थे फिल्मों में जिनके कंधों पर दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने का जिम्मा होता था. उन्होंने अपने इस काम को बखूबी निभाया या कहें कि ऐसा निभाया कि वो छा जाते थे. एक्टिंग का तो उनमें जुनून था, एक्टिंग तो थी ही साथ में कॉमेडी भी ऐसी करते थे कि लोग देखकर हंस हंस कर लोट-पोट हो जाया करते थे. उसी के बल पर साल 1945 में दिलीप कुमार की फिल्म प्रतिमा में उन्हें काम पहली बार अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिला था.
दिलीप कुमार बने फिल्मों में आने का जरिया
दिलीप कुमार और मुकरी ने एक साथ ही स्कूल में पढ़ाई पूरी की थी. एक्टिंग में करियर बनाने से पहले मुकरी एक पेशेवर काजी थे और दिलीप कुमार ही उन्हें एक्टिंग की दुनिया में लेकर आए थे. मुकरी ने पढ़ाई के बाद बॉम्बे टॉकीज में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने तकरीबन दिलीप कुमार के साथ ही ज्यादातर फिल्मों में काम किया.
कई बड़े स्टार्स संग शेयर की स्क्रिन
मुकरी ने अपने अभिनय सफर में तकरीबन हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. शराबी में अमिताभ बच्चन नत्थूलाल जैसा किरदार निभाया जिसे आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. इसके अलावा शराबी, नसीब, मुक़द्दर का सिकंदर, लावारिस, महान, कुली, अमर अकबर अन्थोनी में मुकरी ने जो काम किया उसे लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे. अमिताभ बच्चन के तो वह पसंदीदा को-एक्टर थे. दोनों ने साथ 10 फिल्मों में काम किया. अपने एक्टिंग करियर में मुकरी ने दिलीप कुमार और अमिताभ ही नहीं, सुनील दत्त, राज कपूर, देवानंद, संजीव कुमार, प्राण जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया था.
दिलीप कुमार और अमिताभ का भी तोड़ा रिकॉर्ड
अपने पूरे अभिनय सफर में मुकरी ने तकरीबन 600 फिल्मों में अलग-अलग शानदार किरदार निभाए हैं. मुकरी की कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं जो शायद उनके किरदार के बिना हिट ही नहीं हो पाती. अगर ‘अमर, अकबर, अन्थोनी’ की कहानी में आपने तय्यब अली का किरदार देखा होगा. तो आप भी इस बात से सहमत होंगे कि उनके किरदारों की फिल्मों में कितनी अहमियत होती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितनी फिल्में मुकरी ने अपने अभिनय सफर में की है, वो रिकॉर्ड दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारे भी नहीं तोड़ पाए हैं.
बता दें 4 सितंबर 2000 को हार्ट अटैक और किडनी फेल होने के उनका निधन हो गया था. आज भले ही व
हमारे बीच ना हों लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. मदर इंडिया, बॉम्बे टू गोवा, गोपी, कोहिनूर, फरिश्ते, जादूगर जैसी फिल्मों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.