नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को नए संसद भवन का औचक दौरा किया। बताया जा रहा है कि भारतीय संसद के इस नए भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने एक घंटे से भी अधिक का समय बिताया और इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
सूत्रों के मुताबिक, अपने इस औचक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों ( लोक सभा और राज्य सभा ) में लगाई जा रही सुविधाओं का भी अवलोकन किया। आपको बता दें कि, संसद की इस नई इमारत के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्य मे लगे श्रमिकों से भी बातचीत की।
आपको बता दें कि नए परिसर में लोकसभा कक्ष में 888 सीटें और राज्यसभा कक्ष में 384 सीटें हैं। वर्तमान संसद भवन के विपरीत, इसमें एक केंद्रीय हॉल नहीं है और लोकसभा कक्ष में ही संयुक्त सत्र के मामले में 1224 सदस्य होंगे, इमारत के बाकी हिस्सों में मंत्रियों और समिति के कमरों के साथ 4 मंजिलें हैं। नए भवन के लिए भूनिर्माण समारोह अक्टूबर 2020 में आयोजित किया गया था और 10 दिसंबर 2020 को आधारशिला रखी गई थी.