कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जंगल में 11 फीट लंबा किंग कोबरा मिला है. कोरबा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर 11 फीट लंबे कोबरा (King Cobra) सांप को रेस्क्यू किया गया है. मामला सोलवा ग्राम पंचायत के छुईढोढा के पास का है. यहां उस वक्त लोगों के होश उड़ गए, जब उन्होंने बाड़ी में 11 फीट लंबा कोबरा सांप देखा. बाद में लोगों की जानकारी पर स्नेक रेस्क्यू टीम वहां पहुंची और कोबरा को पकड़ लिया, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
-दरअसल, गांव के कुछ लोग महुआ बीनने के साथ ही अपनी बाड़ी में काम भी कर रहे थे, तभी उन्होंने किंग कोबरा को फन फैलाए हुए बैठे देखा. दुनिया के जहरीले सांपों में से एक कोबरा को देख वे सारा काम छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए. कोबरा के बाड़ी में होने की खबर पूरे गांव में फैल गई. मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. वे दूर से ही कोबरा को देख रहे थे. तब ग्रामीणों ने स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को तुरंत सूचना दी.
किया गया रेस्क्यू
किंग कोबरा मिलने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम और स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी गांव में पहुंचे. उन्होंने मौके से लोगों को हटाया, ताकि रेस्क्यू के दौरान कोबरा उन पर हमला न कर दे, क्योंकि कोबरा सांप काफी आक्रामक माना जाता है. जैसे ही लोगों ने इलाके को खाली किया, तो जितेंद्र सारथी ने 11 फीट लंबे कोबरा को रेस्क्यू किया. इस दौरान वन विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. रेस्क्यू करके कोबरा को इसके प्राकृतिक आवास यानि जंगल में छोड़ा गया, तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस ली.
वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने लोगों को सांप को नहीं मारने को लेकर जागरूक किया. साथ ही कहा कि जब भी उन्हें सांप दिखाई दे, तो वे तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दें. उन्होंने किंग कोबरा को बचाने की अपील भी लोगों से की. बता दें कि छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला जैव विविधता के लिए जाना जाता है. यहां का वातावरण वन्यप्राणियों खासतौर पर सांप के लिए अनुकूल है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में किंग कोबरा की मौजूदगी दर्ज की गई है, जो जिले के साथ-साथ प्रदेश के लिए बड़े गर्व का विषय है. हाल ही में वन विभाग ने किंग कोबरा का सर्वे कराया था, जिसमें पाया गया कि ये यहां बहुत लंबे समय से निवास कर रहे हैं. उनके लिए कोरबा का जंगल बहुत ही अनुकूल वातावरण प्रदान करता है.