बिपाशा बसु ‘राज’ के लिए नहीं थीं पहली पसंद, डीनो को भी बाद में मिला ऑफर, गेम-चेंजर साबित हुई फिल्म. देखिए वीडियो…

नई दिल्ली: विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म ‘राज’ (Raaz) साल 2002 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और डिनो मोरिया (Dino Morea) ने अहम भूमिका निभाई थी. खासतौर पर बिपाशा के करियर के लिए तो ये फिल्म टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे. खासतौर पर हॉरर फिल्मों में तो जैसे बिपाशा के लिए ही लिखी जाने लगी थी. लेकिन ये भी सच है कि बिपाशा इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.



 

 

 

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और डीनो मोरिया (Dino Morea) की हॉरर रोमांटिक फिल्म ‘राज’ को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था. इस फिल्म के गाने तो लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे. फिल्म हॉरर सीन देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म के कुछ सीन करने में तो खुद बिपाशा के भी पसीने छूट गए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा इतनी डर गई थीं कि वह कर रातों तक सोई नहीं थीं. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था. इस फिल्म को करने के बाद बिपाशा के पास ज्यादा इसी जॉनर के ऑफर आने लगे थे. हालांकि इस फिल्म की बनाते समय कई मेकर्स ने विक्रम भट्ट को फिल्म को ना बनाने की नसीहत भी दी थी. लेकिन विक्रम ने भी जिद पकड़ थी. हालांकि रिलीज के बाद ये फिल्म गेम चेंजर साबित हुई थी. फिल्म ने खूब कमाई भी की थी.

 

 

 

बिपाशा नहीं इस एक्ट्रेस को मिली थी फिल्म
इस फिल्म की स्टारकास्ट पर काफी विचार किया गया था. दरअसल,‘राज’ फिल्म में पहले डीनो मोरिया के साथ लिसा को लिया गया था. फिल्म का कुछ हिस्सा भी शूट किया जा चुका था. लेकिन बाद ने किसी पर्सनल वजह के चलते लिजा फिल्म से बाहर हो गईं और फिल्म लटक गई. उन दिनों डीनो और बिपाशा रिलेशनशिप में थे. डिनो ने ही विक्रम को बिपाशा का नाम सुझाया था. एक दिन वह डीनो से मिलने फिल्म के सेट पर गई थीं और फिल्म के को-प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने उनसे रोल प्ले करने के लिए रिक्वेस्ट किया. पहले उन्हें मालिनी के रोल के लिए ऑफर किया गया था लेकिन बाद में बिपाशा को ये रोल मिला. नहीं तो इस फिल्म से लिसा रे की किस्मत चमकने वाली थी.

 

 

 

 

डिनो नहीं अनिल कपूर होते फिल्म के हीरो
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिपाशा ही नहीं मेकर्स पहले इस फिल्म को अनिल कपूर को लेकर बनाना चाहते थे. लेकिन हॉरर के चलते अनिल कपूर से बात नहीं बनी और वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. तब कहीं बाद में जाकर इस फिल्म का ऑफर डीनो को मिला था. हालांकि फिल्म में डीनो और बिपाशा की केमिस्ट्री ने धमाल मचा दिया था. 21 साल पहले इस फिल्म में बिंदास सीन भी जमकर दिए थे. फिल्म का रोमांटिक, हॉरर एंगल दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा था. आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. फिल्म की कहानी, किरदार और संगीत सब कुछ लाजवाब है, जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे.

 

 

 

बता दें कि इस फिल्म का हॉरर देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. जोरदार चींखें जिन्हें सुनकर लोग थिएटर की कुर्सियां पकड़ लेते थे. इस फिल्म में काम करना बिपाशा के लिए भी आसान नहीं था. उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म के एक सीन को फिल्माते हुए तो उनकी जान ही निकल गई थी. इस सीन को फिल्माने के बाद खुद बिपाशा भी कई दिनों तक रातों में सो नहीं पाई थीं.

error: Content is protected !!