सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ का 33 साल बाद सामने आया ऑडिशन वीडियो, गिटार और गुलाब पकड़े ‘प्रेम’ को देख फैंस. ?….

नई दिल्ली: सलमान खान इन दिनों जहां अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं उनकी पुरानी फिल्मों की चर्चा आज भी सोशल मीडिया और फैंस के बीच होती रहती है. वहीं हम आपके हैं कौन हो या भाईजान की डेब्यू फिल्म मैने प्यार किया. उनके किरदारों को फैंस का प्यार मिलता रहता है. इसी बीच 33 साल बाद ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान खान का ऑडिशन वीडियो सुर्खियों में आ गया है, जिसे देखकर फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे.



 

 

 

1999 में सूरज बड़जात्या की मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सलमान खान की इस फिल्म की चर्चा आज तक होती रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ऑडिशन का वीडियो सामने आया है. 22 साल के सलमान खान को वीडियो में एक गिटार और हाथ में गुलाब पकड़े रोमांटिक सीन करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उनकी मासूमियत देख फैंस भी दीवाने हो गए हैं.

error: Content is protected !!