अमिताभ बच्चन के पास कुर्सी पर बैठा ये बच्चा आज बन चुका है बड़ा सुपरस्टार, पहचाना क्या?

Star Childhood Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक बार फिर स्टार्स के बचपन की तस्वीरें वायरल हो रही है. ऐसे में आज हम आपके लिए उस सुपरस्टार की तस्वीर लेकर आए है जो अपनी फिटनेस के साथ इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में है. तो चलिए आप भी वायरल हो रही तस्वीर को देखकर इस बच्चे को पहचानने की कोशिश करिए.



 

 

 

इस एक्टर की तस्वीर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में एक बच्चा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास कुर्सी पर बैठा हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज ये बॉलीवुड का सुपरस्टार बन चुका है. जिसकी एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनके लुक्स के भी दीवाने है. अगर अभी भी आप इस बच्चे को पहचान नहीं पाएं हैं तो चलिए आपको कुछ हिंट दे देते हैं. इस बच्चे ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. जो इस वक्त एक सिंगर और एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.

 

 

 

‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक ने की थी एंट्री

इस हिंट के बाद भी अगर आप इस शख्सियत को नहीं पहचान पाएं है तो आपको बता दें कि ये बच्चा बॉलीवुड का मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) है. जिन्होंने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया और एक्टर रातोंरात स्टार बन गए थे.

 

 

 

इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋतिक रोशन

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन बहुत जल्द ‘कृष 4’, ‘वॉर 2’, ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में पहली बार फैंस को दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी देखने को मिलेगी. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर इन दिनों सिंगर-एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक साथ इवेंट और पार्टियों में स्पॉट भी किए जाते हैं.

error: Content is protected !!