रिलीज से पहले Kisi Ka Bhai, Kisi Ki Jaan ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, फैंस बोले ‘छा गए सलमान’

मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में है। बीते दिनों फिल्म का तीन मिनट लंबा ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसने सोशल मीडिया में धूम मचा दी है। किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर दो दिनों से यूट्यूब सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रैंक कर रही है। सलमान के फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को रिपीट मोड में देख रहे है।



कारण है कि फिल्म के ट्रेलर को अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर यूट्यूह में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। सलमान की इस फिल्म को बच्चन पांडे के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

error: Content is protected !!