JanjgirChampa DeadBody : बलौदा में बुजुर्ग महिला की लाश मिली, पहचान नहीं होने पर पुलिस ने कराया शव का कफ़न-दफन

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के तुलाराम हरबंश पेट्रोल पंप के सामने चारपारा बायपास में बुजुर्ग महिला की लाश मिली है. उसकी पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव का कफ़न-दफन कराया है.



बुजुर्ग महिला लेटे हालत में पड़ी थी. जब लोगों ने नजदीक से देखा तो उसकी मौत हो गई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार पुलिस के द्वारा कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!