छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 28 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

धमतरी. प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन स्कूलों व अन्य जगहों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. इसी बीच धमतरी जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.



बताया जा रहा है कि यहां नगरी ब्लॉक से 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. आज मिले 28 नए कोरोना मरीजों के बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकाड़ा 95 हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

प्रदेश में लगातार संक्रमितों के आंकड़े में इजाफा हो रहा है. कल भी प्रदेश में 209 नए कोरोना मरीजों की मिले थे और 73 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीता है. कल सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में कोरोना मरीज मिले थे. यहां एक साथ 38 मरीज मिले थे, वहीं गरियाबंद में भी 29 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

आपको बता दें कि ​छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में रोजाना कोरोना मरीजों के आंकड़े मेंं इजाफा देखने को मिल रहा है. आए दिन अलग-अलग जिले से नए मरीज मिल रहे हैं.

error: Content is protected !!