80 के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट जोड़ियों में से एक थी. जिसे दर्शक खूब पसंद करते थे. वहीं साथ काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब भी आ गए थे.
कहा जाता है कि रेखा अमिताभ से प्यार करने लगी थी और उनसे शादी भी करना चाहती थी. लेकिन अमिताभ पहले से ही जया बच्चन से शादीशुदा थे. ऐसे में दोनों की शादी होना तो नामुमकिन थी.
वहीं जब जया रेखा और अमिताभ के अफेयर का पता चला तो उन्होंने एक्ट्रेस को अपने घर बुलाया. ये बात उस वक्त की है. जब अमिताभ शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए हुए थे. तब जया ने रेखा से मुलाकात की.
इस दौरान दोनों ने एकसाथ डिनर किया और खूब हंसी-मजाक भी गया. लेकिन इसके बाद जया बच्चन ने रेखा वो कहा जिसने रेखा की जिंदगी में भूचाल ला दिया. दरअसल जया ने रेखा को कहा था कि – “चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को छोडूंगी नहीं..”
जया की ये बात सुनकर रेखा ने अमिताभ से दूरियां बना ली. दोनों को एकसाथ फिल्म “सिलसिला” में साथ देखा गया था. इसकी बाद ये जोड़ी कभी साथ नहीं आई.