Janjgir Big News : जिला अस्पताल के 4 डॉक्टर आए कोरोना की चपेट में, मचा हड़कम्प, चारों डॉक्टर गए होम आईसोलेशन में, CMHO ने की पुष्टि

जांजगीर-चाम्पा. जिला अस्पताल जांजगीर में 4 डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद हड़कम्प मच गया है. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों डॉक्टर होम आइसोलेशन में चले गए हैं. इससे कुछ दिन पहले भी एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.



सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के 4 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. उन्होंने कहा है कि लोगों को कोरोना गाईडलाइन का पालन करना चाहिए, ताकि कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ सके.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

आपको बता दें, जिले में अभी कोरोना के 26 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 3 कोरोना मरीज मिले थे. उससे पहले भी बुधवार और गुरुवार को 7-7 मरीज मिले थे, वहीं शुक्रवार को एक भी मरीज मिले थे. फिलहाल, जिले में कोरोना की दस्तक हो गई है और इसकी रफ्तार बढ़ रही है. अब जिला अस्पताल के 4 डॉक्टर, इसके चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद हड़कम्प है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : राज्योत्सव से जुड़ी बड़ी खबर, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, पीएम मोदी 1 नवम्बर को आएंगे छत्तीसगढ़... डिटेल में जानिए...

error: Content is protected !!