जांजगीर- अकलतरा के पोड़ीदलहा में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजक किया जा रहा है और कल 17 अप्रेल को भव्य कलश यात्रा निकाला गया है. यह कथा का आयोजन योगनिधि साहू, चंद्रिका साहू के द्वारा दिनांक 17 से 24 अप्रैल 2023 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कल भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
कथा का वाचन पं. कृष्ण गोपाल शास्त्री चित्रकूट वाले के मुखारविंद से किया जाएगा, पूज्य गुरुदेव की कथा कार्यक्रम के व्यवस्थापक पारस साहू अकलतरा एवं उप व्यवस्थापक छोटू कश्यप अकलतरी इस आयोजन का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेव के चेतना वाणी चैनल पर प्रसारित किया जावेगा।