हॉस्पिटल के ड्रेसर की पत्नी ने नेत्रदान का लिया संकल्प, नेक कार्य की लोग कर रहे सराहना.

अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ड्रेसर ठाकुरराम पटेल की पत्नी गणेशकुंवर पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रों के दान के लिए संकल्प लिया है और उन्होंने आज रक्त का भी दान किया है. इस संकल्प के बाद लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है.



 

 

-गणेश कुंवर पटेल ने कहा कि आज उनका जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने नेत्रों का दान करने का संकल्प लिया है. इससे उन्हें बड़ी प्रसन्ता है कि नेत्र दान के बाद यह किसी के काम आ सके यह उनकी इच्छा है. मृत्यु के पश्चात यह नेत्र जिला चिकित्सालय, लायंस क्लब, स्वयं सेवी संस्था को दिया जाए या प्रशिक्षक के लिए, शिक्षा के लिए उपयोग में लिया जा सके.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

error: Content is protected !!