JanjgirChampa Accident Death : दो बाइक में टक्कर, गिरने के बाद ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे को आई चोट, मौके पर पहुंची बिर्रा पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के तालदेवरी गांव के बस स्टेशन के पास दो बाइक में टक्कर के बाद बाइक में सवार शंकर यादव ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दूसरी बाइक में सवार व्यक्ति मौके पर से फरार हो गया है. बाइक की टक्कर से एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे बम्हनीडीह अस्पताल भेजा गया है. घटना की जानकारी नवागढ़ डायल 112 को दी गई है. मौके पर पहुंचकर डायल 112 ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : शिवरीनारायण के वार्ड 15 में 20 से ज्यादा घरों में पानी घुसा, कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया...

दरअसल, डायल 112 को सूचना मिली तालदेवरी गांव में दो बाइक में टक्कर हो गई है और गिरने से बाइक में सवार 1 व्यक्ति सड़क पर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. इसी बाइक में सवार दूसरा शख्स को भी चोट आई है, जिसे बम्हनीडीह अस्पताल भेजा गया है. मृतक शख्स शंकर यादव, नवागढ़ क्षेत्र के पेंड्री गांव का रहने वाला था.

सूचना ले बाद मौके पर पहुंचकर डायल 112 की टीम ने ट्रेलर के चक्के में फंसे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव को बम्हनीडीह अस्पताल भेज दिया है, वहीं घायल रविशंकर यादव को इलाज के लिए बम्हनीडीह हॉस्पिटल ले जाया गया है. दूसरी ओर, एक अन्य बाइक में सवार व्यक्ति हादसे के बाद फरार हो गया है. मामले में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Flood : जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद

error: Content is protected !!