धर्मेंद्र को लेकर वहीदा ने किया था बड़ा खुलासा, साथ काम करने में बंद हो जाती थी जुबान, नहीं कर पाते थे शूटिंग

मुंबई: बला की खूबसूरत और डांस में पारंगत बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) की फिल्म ‘गाइड’ की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. वहीदा ने 1956 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. कुछ ही एक्टर्स ऐसे थे जिनके साथ वहीदा ने कई फिल्मों में काम किया, उनमें से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) भी थे. लेकिन धर्मेंद्र के लिए वहीदा के साथ काम कर पाना आसान नहीं रहता था. इसकी बड़ी ही अजीबो-गरीब वजह बॉलीवुड के ही मैन ने बताई थी.



 

 

 

साल 2002 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में वहीदा रहमान ने धर्मेंद्र के साथ शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया था कि उनकी कंपनी में धर्मेंद्र सहज नहीं रहते थे. वहीदा से धर्मेंद्र ने कहा था कि ‘मैं आपके साथ काम करना पसंद करता हूं लेकिन कर नहीं पाता. वहीदा सेट पर अपने प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती थी लेकिन धर्मेंद्र उनकी तरह नहीं रह पाते. वहीदा ने बताया कि धर्मेंद्र ने कहा था कि ‘आप समय से सेट पर आती हैं, आपके डायलॉग्स सटीक होते हैं. मुझे जोश लाने के लिए खराब भाषा का इस्तेमाल करना पड़ता है…आप के आस-पास मैं.. मैं नहीं रह पाता..मेरी जुबान बंद हो जाती है’.

 

 

 

वहीदा रहमान पर फिदा थे धर्मेंद्रसाल 2021 में डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ में जब धर्मेंद्र गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे तो शो के होस्ट राघव जुयाल ने धर्मेंद्र को बताया था कि जब वहीदा रहमान यहां आई थीं तो आपको फ्लर्ट कह दिया था. इसके बाद शरमाते हुए धर्मेंद्र ने बताया था कि ‘1960 में फिल्म ‘चौदहवीं का चांद’ देखी थी. एक्टर ने कहा था ‘हमने वहीदाजी की फिल्म देखी थी ‘चौदहवीं का चांद’..हंगामा हो गया था. सारा जमाना इनपे फिदा था, थोड़े हम भी फिदा थे. मैंने वहीदा जी के एक प्रोग्राम का वीडियो देखा था, जिसमें उन्हें कुछ एक्टर्स की तस्वीर दिखाई गई थी और पूछा गया था कि इनमें आपका क्रश किसपे था, वहीदा जी के मुंह से निकला धर्मेंद्र. तो मैं सोचता हूं यार जब हम फिदा थे, तब क्या हुआ था ?.

 

 

 

वहीदा-धर्मेंद्र ने 6 फिल्मों में साथ काम कियाधर्मेंद्र और वहीदा रहमान ने ‘खामोशी’, ‘मन की आंखें’, ‘फागुन’, ‘घर का चिराग’ समेत करीब 6 फिल्मों में साथ काम किया था. वहीदा रहमान और धर्मेंद्र दोनों ने एक लंबा समय बॉलीवुड में बिताया है. दोनों लीजेंड एक्टर्स कभी कभार रियलिटी शोज पर नजर आते हैं और पुराने दिनों की यादें ताजा करते दिखते हैं.

error: Content is protected !!