जांजगीर-चाम्पा. गांव के खेत के खार में पेड़ में फांसी पर एक युवक की सड़ी-गली लाश लटकी मिली है. मृतक युवक का नाम रामसनेही गन्धर्व ( 29 साल ) था. मामला अकलतरा क्षेत्र के परसाहीनाला गांव का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है. युवक, गुरुवार 14 मई से लापता था. घर से निकला था. आज सुबह लोगों ने पेड़ पर लटकी हुई लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद उसकी पहचान रामसनेही गन्धर्व के रूप में हुई.
अकलतरा टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है. परिजन के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/zAYYwqYQ6GI”]