गैस सिलेंडर में आग से 3 घरों को नुकसान, गैस लीक होने के बाद जान बचाकर भागे घर के लोग, ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, दो दमकल की गाड़ी भी पहुंची, आगजनी से हुआ काफी नुकसान, घर के सभी सामान जले

जांजगीर-चाम्पा. गैस सिलेंडर में आग लगने से 3 घरों को नुकसान हुआ है. तीनों घरों के सामान जल गए हैं. मामला सारागांव क्षेत्र के अफरीद गांव का है.

सारागांव थाने के एसआई बीपी शुक्ला ने बताया कि द्वास यादव के घर में गैस सिलेंडर लीक हुआ, जिसके बाद सिलेंडर में आग लग गई. इस बीच घर के लोग जान बचाकर भागे. इसके बाद आग ने अन्य 2 घरों को भी चपेट में ले लिया.

ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की. बाद में दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग से तीनों घरों के सामान जल गए. आगजनी से काफी नुकसान हुआ है. राहत की बात रही कि वक्त रहते लोग, घर से बाहर निकल गए और कोई हताहत नहीं हुआ. 3 घरों में गैस सिलेंडर फटने के बाद अफराफरी की स्थिति बनी रही.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/zAYYwqYQ6GI”]



error: Content is protected !!