मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों में कई सदाबहार गाने हैं, ये गीत जब भी सुनाई पड़ते हैं इन्हें यकायक ही संगीत प्रेमी गुनगुनाने लगते हैं. ऐसा ही एक बहुत हिट गाना है ‘तेरी बिंदिया रे…’. फिल्म ‘अभिमान’ (Abhimaan) का यह गाना आज भी अपनी मिठास बनाए हुए हैं और इसे सुनकर इसकी धुनों और बोल में हर कोई खो जाता है. इस गीत को अक्सर किशोर दा गाना बताया जाता है, लेकिन यह गाना उन्होंने नहीं बल्कि इंडस्ट्री के एक बड़े गीतकार ने गाया है. दरअसल, यह गाना किशोर कुमार (Kishore Kumar) ही गाने वाले थे लेकिन अचानक उनका मन बदला और उन्होंने इनकार कर दिया. किशोर दा ने ऐसा क्यों किया और किस गायक ने इसे आवाज दी..आज सॉन्ग ऑफ दि वीक (Song Of The Week)में इसी पर बात करते हैं…



फिल्म ‘अभिमान’ 27 जुलाई 1973 को रिलीज हुई थी. ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) निर्देशित यह फिल्म अपने दौर की सुपरहिट फिल्म रही थी और आज इसे क्लासिक फिल्मों में शुमार किया जाता है. यह फिल्म दो क्लासिक संगीत से जुड़े कलाकारों की कहानी पर आधारित थी. अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी के साथ ही इस फिल्म के गाने भी बेहद हिट रहे थे. फिल्म का संगीत सचिन देव बर्मन ने दिया था.
जब किशोर दा को पता चली असलियत…
फिल्म के लिए किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतों को आवाज दी थी. किशोर दा फिल्म के लिए दो गाने रिकॉर्ड कर चुके थे, जिसमें एक था ‘मीत ना मिला रे मन का…’ और दूसरा था ‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना…’. इसके बाद किशोर दा और लता मंगेशकर ‘तेरी बिंदिया रे…’ को रिकॉर्ड करने वाले थे. खबरों की मानें तो गानों की शूटिंग के दौरान किशोर दा को पता चला कि यह फिल्म कुछ कुछ उन्हीं की जिंदगी पर आधारित है. जया जो किरदार कर रही थीं, वह किशोर दा की पहली पत्नी रूमा घोष से प्रेरित था. ऐसे में किशोर दा फिल्म के लिए आगे गाना नहीं चाह रहे थे. यही कारण रहा कि उन्होंने ‘तेरी बिंदिया रे…’ के लिए इनकार कर दिया.
किशोर दा के दोस्त ने गाया फिर गाना
किशोर दा की आवाज का मुकाबले में किस गायक से यह गाना गवाया जाए, यह संगीतज्ञों के लिए चुनौती बन गया. चर्चा के बाद मोहम्मद रफी साहब से सम्पर्क किया गया. उन्होंने अपने अंदाज में अमिताभ पर फिट बैठाते हुए इस गाने को गाया. यह गाना इतना हिट रहा कि आज भी इस गाने को सुना जाता है. इसके अलावा ‘लूटे कोई मन का नगर…’ गाना मनहर उधास से गवाया गया था.






