जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में कांग्रेस के द्वारा संविधान रक्षक और किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां कांग्रेस अजा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, छ्ग शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल और अजा विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार आंचल प्रमुख रूप से मौजूद थे. इस दौरान नेताओं ने संविधान रक्षक और किसानों का सम्मान किया. यहां स्वागत भाषण किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण खोटेल ने किया.मंच से कांग्रेस अजा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि देश में RSS और भाजपा, धर्म के नाम पर राजनीति करती है, वहीं कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है, वहीं देश के निर्माण के लिए काम करती है. भाजपा, देश में नफरत फैलाती है, वहीं SC और ST विरोधी है.यहां कांग्रेस अजा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कांग्रेस करती है. समाज को जोड़ने की राजनीति कांग्रेस करती है, समाज को बांटने की राजनीति कांग्रेस नहीं करती. छत्तीसगढ़ में भी लोगों को आगे बढ़ाने सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
गुटबाजी के सवाल पर कहा कि पामगढ़ में गुटबाजी नहीं है, यहां नेताओं में सक्रियता है. इतना जरूर है कि पामगढ़ में बार-बार हार क्यों हो रही है, इसके बारे में हमें सोचना होगा.