Champa Thief : चांपा के सूने घर में हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के शंकर नगर के सूने घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380 और 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में योगेश चन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि वह घर में ताला लगाकर काम करने के लिए गया था. जब वह काम करके वापस घर आया तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था और घर अंदर में रखी आलमारी खुली हुई थी. आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 35 हजार रूपए, कुल कीमती 45 हजार रूपए को घर में तोड़फोड़ कर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क के लिए सड़क की लड़ाई, साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम, विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'सरकार ने सड़क बनाने राशि नहीं दी तो वे विधायक फंड के 3 करोड़ रुपये सड़क बनाने देंगे'

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!