जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के मिसदा गांव में मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गई. आगजनी से हजारों की संख्या में मुर्गियां जल गई, जिससे पोल्ट्री फार्म संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है. आगजनी के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक पोल्ट्री फार्म पूरी तरह जल गया था.
मिसदा गांव के नरोत्तम कर्ष ने बर्रा रोड में मुर्गी फार्म बनाया था. वहां मुर्गी पालन कर व्यवसाय कर रहा था. रात में वे लोग खाना खाने घर आए थे. इस दौरान फार्म हाउस में आग लग गई. आगजनी से हजारों मुर्गियां जल गई. आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया, तब तक सब जलकर स्वाहा हो गया था. मामले में पुलिस जांच कर रही है.