5.55 लाख की कार Mileage देती 34KM पार, बिक्री में Nexon-Brezza का भी बाप!

Maruti Suzuki Wagonr: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है और नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है. कंपनी ने हाल ही में मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स और मारुति जिम्नी को लॉन्च किया है. हालांकि बिक्री को देखें तो कंपनी के लिए सबसे ज्यादा सेल्स पुरानी कारों से ही मिल रही है. मारुति सुजुकी वैगनआर एक ऐसा ही मॉडल है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह लगातार टॉप फाइव लिस्ट में बनी रहती है. मई महीने में भी यह देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बीते महीने इस हैचबैक की 16 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : ठठारी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती निःशुल्क सायकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल का किया गया वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर सरपंच संघ अध्यक्ष ऋषि बनाफर रहे मौजूद

 

 

 

 

Maruti Wagonr की कीमत
इसकी कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. इसे चार वेरिएंट: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है. कंपनी एलएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम्स को सीएनजी विकल्प में भी बेचती है. मारुति वैगनआर को दो डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में बेचती है. इसमें 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

 

 

 

 

इंजन और ट्रांसमिशन:
मारुति ने दो इंजन ऑप्शन रखे हैं: एक 1-लीटर यूनिट (67PS/89Nm) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90PS/113Nm). इन इंजनों को या तो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाता है. सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट...देवेश साहू ने किया टॉप... देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट...

 

 

 

 

Maruti Wagonr माइलेज
1-लीटर पेट्रोल एमटी: 23.56 किमी/लीटर

1-लीटर पेट्रोल AMT: 24.43 किमी/लीटर

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी: 24.35 किमी/लीटर

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी: 25.19 किमी/लीटर

1-लीटर पेट्रोल-CNG: 34.05km/kg

 

 

 

क्या हैं फीचर्स
वैगनआर की फीचर्स लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर संगीत प्रणाली, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल शामिल है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल पर) स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

error: Content is protected !!