T20 Blast : T20 के एक मैच में बने 506 रन, चेज हुआ 250 प्लस का टारगेट, तितर-बितर हुई फटाफट क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक 

इंग्लैंड: इंग्लैंड में इस वक्त आईपीएल की तरह विटेलिटी ब्लास्ट का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट का 100वां मुकाबला द ओवल में खेला गया, जिसमें रनों का अंबार लग गया। दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया। यह मैच सरे और मिडलसेक्स के बीच खेला गया। बता दें कि मिडलसेक्स ने इस मैच में टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। इतना ही नहीं बल्कि यह टी20 ब्लास्ट में भी किसी टीम ने सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है।



सरे ने दिया था 250 से ज्यादा रन का लक्ष्य

मिडलसेक्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहराम मचा दिया। उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 252 रन बोर्ड पर लगा दिए। विशाल स्कोर खड़ा करने में टीम के सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के देखने को मिले।

इसके अलावा दुसरे ओपनर लॉरी इवांस ने भी 37 गेंदों में 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 85 रन ठोक डाले। अब मिडलसेक्स के सामने 253 रन का बड़ा लक्ष्य था। कुछ टीमें वनडे में भी इतने रन नहीं बना पाती। लगभग हर किसी को उम्मीद थी कि सरे यह मैच आराम से जीत जाएगी। लेकिन यह तो सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर तो अभी शुरू होनी थी।

मिडलसेक्स ने चेज किया टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट

कप्तान स्टीफन एस्किनाजी और जो क्रैकनेल ने पारी का आगाज ताबड़तोड़ अंदाज में किया। उन्होंने आते ही चौकों-छक्कों की बौछार कर दी। दोनों के बीच पहली विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई, जिसके बाद जो 36 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि स्टीफन टिके रहे, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्स होल्डन ने उनका पूरा साथ दिया। कुल मिलाकर मिडलसेक्स के सिर्फ 3 विकेट ही गिरे।

जो बल्लेबाज आ रहा था वह सिर्फ तूफानी अंदाज में ही बल्लेबाजी कर रहा था। ऐसे में मिडलसेक्स ने 19.2 ओवर में 253 रन का टारगेट चेज कर दिया। कप्तान स्टीफन ने 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 73 रन बनाए। मैक्स ने नाबाद 68 रन की गजब पारी खेली। इसके अलावा रयान हिग्गिंस ने भी 48 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं अंत में 3 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर जैक डेविस 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

error: Content is protected !!