ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में 26 जून 2023 को नए शिक्षा सत्र में बच्चों के प्रवेश को यादगार बनाते हुए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम बच्चों का स्वागत तिलक एवं बैच लगाकर किया गया तथा कक्षा शिक्षिकों द्वारा विभिन्न स्वागत गतिविधियाँ कक्षा में कराई गई। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह, निदेशक आलोक अग्रवाल एवं विशेष अतिथि अनिल शुक्ला एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई.



सर्वप्रथम समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ सरस्वती वंदना की गई, तत्पश्चात् शिक्षिका रानू शर्मा, कोनिका दास और दुर्गा चंद्रा के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसी कड़ी में विगत वर्ष उत्तीर्ण हुए कक्षा-10वीं के छात्र-छात्राओं का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वागत कर बच्चों के उज्जवल भविष्य चाहते हुए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया। विद्यालय के प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने भी नये सत्र की शुभकामनाएँ देकर आने वाले वर्ष में विभिन्न आयामों को प्राप्त करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया प्रथम दिवस को यादगार बनाने के लिए नृत्य एवं कला शिक्षक यशवंत राय सारथी द्वारा जुम्बा नृत्य कराया गया अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रार्थना सभा का समापन किया गया।

तत्पश्चात् कक्षा प्री-प्रायमरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को चाॅकलेट वितरण किया गया और उन्हें कक्षावार समूह फोटो एवं सेल्फी अपने-अपने कक्षा शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ लिये। सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं की विशेष उपस्थित रही और सभी ने उत्साह के साथ इस शाला प्रवेश उत्सव में आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!