WI vs IND: कैरेबियाई धरती पर छाया ये भारतीय खिलाड़ी, कई बड़े रिकॉर्ड्स हुए धराशायी, हरभजन छूटे पीछे, कुंबले की हुई बराबरी… जानिए 

नई दिल्ली. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन का जादू सिर चढ़कर बोला। अश्विन की घूमती गेंदों की धुन पर कैरेबियाई बल्लेबाज जमकर थिरके। पहली पारी में पंजा खोलने के बाद दूसरी इनिंग में भी भारतीय ऑफ स्पिनर ने अपनी फिरकी से जादू बिखेरा और वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 130 रन पर समेट दिया। अश्विन ने दूसरी पारी में सात कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और मैच में कुल 12 विकेट झटके। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला है।



करियर का बेस्ट स्पेल

71 रन देकर 7 विकेट और मैच में 131 रन खर्च करते हुए 12 विकेट। रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विदेशी धरती पर अपने करियर का बेस्ट स्पेल फेंका। अश्विन के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और कोई भी बैटर उनका टिककर सामना नहीं कर सका। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 34वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

हरभजन को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने के मामले में रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 709 विकेट दर्ज हो गए हैं, जबकि भज्जी ने 707 विकेट चटकाए हैं। अश्विन से आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं।

कुंबले की हुई बराबरी

रविचंद्रन अश्विन ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार एक मैच में 10 विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। अश्विन ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 8वीं बार एक मैच में 10 से उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

विदेशी धरती पर तीसरा बेस्ट स्पेल

रविचंद्रन अश्विन ने विदेशी धरती पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे बेहतरीन स्पेल फेंका है। अश्विन ने 131 रन देकर सात विकेट झटके। अश्विन इस मामले में कुंबले से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 विकेट लेने के लिए 279 रन खर्च किए थे। अश्विन से आगे इस लिस्ट में इरफान पठान और भगवत चंद्रशेखर का नाम है।

मैलकम मार्शल की बराबरी

रविचंद्रन अश्विन ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में मैलकम मार्शल की बराबरी कर ली है। अश्विन ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ छठी बार एक इनिंग में पांच से उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है।

error: Content is protected !!