जांजगीर-चाम्पा. क्वारेन्टीन सेंटर में मजदूर महिला को सर्प ने डसा. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया है. मामला हसौद क्षेत्र के धमनी गांव के क्वारेन्टीन सेंटर का है.
धमनी गांव के क्वारेन्टीन सेंटर में चंडीगढ़ से आई प्रवासी मजदूर महिला को सर्प ने डसा. उसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. पीड़ित महिला, परसदा गांव की है, जो धमनी गांव के क्वारेन्टीन सेंटर में थी. यहां सर्प के डसने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है.
आपको बता दें, बलौदा ब्लाक के पहरिया गांव के कवारेंटिन सेन्टर में कुछ दिन पहले बिच्छू ने मजदूर महिला को काटा था, जिसके बाद महिला का इलाज किया गया था. जिले में क्वारेन्टीन सेंटर में ऐसे मामले आने से मजदूर परेशान हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/eg8M55mGxqA”]