Kajol ने ये बात कहकर रिजेक्ट कर दी सनी देओल की ब्लॉकबस्टर गदर, बोलीं, मैं वो फिल्में करूंगी, जिनमें 100..

काजोल द्वारा रिजेक्टेड फिल्मों में दिल से, मोहब्बतें, 3 इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस और गदर शामिल हैं. एक बार उनसे फिल्मों को मना करने को लेकर पूछा गया था कि उन्होंने ऐसी शानदार स्क्रिप्ट को अस्वीकार क्यों किया? हालांकि, उनके जवाब ने दिल जीत लिया और उनके व्यक्तित्व को सही तरीके से बयां किया. रजत शर्मा के शो आप की अदालत में अपनी एक उपस्थिति के दौरान, काजोल से गदर और मोहब्बतें जैसी फिल्मों को अस्वीकार करने के बारे में पूछा गया था. एंकर ने कहा, ‘काजोल आसली हैं, ऐसा आप पर इल्ज़ाम है. आपने 25 सालों से लोगों के दिलों पर राज किया है. इतने लोगों ने आपको पसंद किया, प्यार दिया, इतने अवॉर्ड मिले, तारीफें मिली लेकिन काम करती हैं.’



 

 

 

अभिनेत्री ने दावे को स्वीकार करते हुए कहा, ‘काम करती हूं हां ये मैं इल्जाम आपका मानती हूं कि मैं आसली हूं लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि यह केवल मेरे काम के संबंध में है, जो मुझे लगता है. मेजबान यानी रजन शर्मा ने उन्हें तभी टोकते हुए कहा, ‘लेकिन सब परिवार में कहते हैं, आपके पति कहते हैं, मां कहती हैं, बच्चे भी कहते हैं अब तो जाओ काम करो.’

 

 

काजोल ने अपने काम करने के तरीके और किसी प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया, ‘मुझे लगता है कि अगर मुझे काम करना है तो अच्छा काम करना है या तो नहीं करना है. मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे फाइनेंसियल एबीलिटी दी है कि मुझे पता है कि मुझे काम करने की ज़रूरत नहीं है. मुझे काम करना ही नहीं है, ज़रुरत नहीं है मुझे काम की. इसलिए मुझे लगता है, अगर मुझे काम करना है तो मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जिनमें मैं 100 प्रतिशत काम करना चाहूंगी.’

 

 

 

इस पर रजत शर्मा और डीडीएलजे अभिनेत्री ने काजोल से उनके द्वारा ठुकराई गई फिल्मों के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘देखिए मैं आपको गिना सकता हूं, गदर, बहुत अच्छी फिल्म थी, बहुत सुपरहिट हुई थी, आपको रोल ऑफर किया गया था, आपने नहीं किया. इस अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं लगा कि मेरी तरह की पिक्चर है…? फिर दिले से के लिए पूछा तो बताया कि डेट्स मैच नहीं हुई. फिर रजत शर्मा ने मोहब्बतें पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, मोहब्बतें नहीं ऑफर हुई थी मुझे? वो मुझे याद नहीं है. दिल तो पागल है का ऑफर हुआ था मुझे. लेकिन वो फिल्म जब ऑफर हुई थी तो मुझे लगा था कि उसमें मेरा रोल इतना बड़ा नहीं है.

 

 

 

वहीं जब रजत शर्मा ने काजोल से पूछा, और 3 इडियट्स? करीना कपूर का रोल आपको ऑफर हुआ था? अभिनेत्री ने खुश होकर याद किया और कहा, ‘मैंने बोला था उसमें. जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई गई थी तब मैंने कहा था कि मुझे माधवन का रोल दे दो मैं कर लूंगी. लेकिन उन्होंने बोला नहीं, आपको वही रोल मिलने वाला है, हीरोइन का रोल तो मैंने बोला नहीं मुझे माधवन का रोल चाहिए. मैंने कहा कि 3 इडियट्स में से एक लड़की भी हो सकती है.’

 

 

 

वह बाद में काजल ने कहा, ‘मैंने कभी किसी फिल्म को अपनाया नहीं है, मैंने जब तक काम नहीं किया तब तक वो करीना की पिक्चर है, वो अमीषा की पिक्चर है. मैंने ना ज़रूर किया है लेकिन उससे वो फिल्म मेरी नहीं हो जाती है.’

error: Content is protected !!