भाई-बहन के रिश्ते के साथ-साथ हर सामाजिक संबन्ध को मजबूत करता है रक्षाबंधन : गगन जयपुरिया

सक्ती. जैजैपुर के सद्भावना भवन में मितानिनों के साथ रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम मनाया गया I कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी सक्ती जिले के महामंत्री और जि.पं. सभापति गगन जयपुरिया थे I कार्यक्रम में जैजैपुर विधानसभा के लगभग सभी सात सौ मितानिन उपस्थित थी I रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में सभी मितानिनों ने आये हुए अतिथि और कार्यक्रम के आयोजक गगन जयपुरिया को रक्षासूत्र बाँधा I ब्लाक समन्वयको ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गुहाराम अजगल्ले को राखी बांधी I मितानिनों का कहना था कि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा आयोजित इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है , जहा हम मितानिनों को बहन मान कर इतना सम्मान दिया गया है I



सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर पहुंचाने में हमारी मितानिन बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मितानिन बहिनें शासन द्वारा संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी गांव-गांव, घर-घर पहुंचाती हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोजक गगन जयपुरिया ने कहा कि मेरे बुलाने पर भाई-बहन के इस त्यौहार का आपने मान रखा , उसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद I आपके लिए जो मेरे ह्रदय में सम्मान है, उसे मैं मंच के अल्प समय में थोड़े से शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता I निश्चित रूप से आपका समाज के प्रति समर्पण का भाव अनुकरणीय है I आज इस रक्षाबंधन उत्सव में अपने आप को आप सभी के बीच पाकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति हो रही थी I

आप ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो की लाइफ लाइन है I आपका योगदान केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक ही सिमित नहीं है, बल्कि सामाज के सारे आयामों में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है I आप ग्रामीण क्षेत्रों में अँधेरे में रोशनी की किरण की तरह है, जो जन-मानस को जागृत कर व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर सकती है I जिला पंचायत सभापति के रूप में मैंने अपने जि.पं. क्षेत्र में विकास के नये अध्याय की शुरुवात की है I नेताओं की पुरानी और घिसी-पिटी छवि से मीलों उपर उठकर युवा नेतृत्व का सामर्थ्य दिखलाया है I आने वाले समय में भी मैं इसी प्रकार क्षेत्र की निरंतर सेवा करना चाहता हूँ I एक जनप्रतिनिधि और आपके भाई के नाते मैं अपने जीवन का कण-कण क्षेत्र और आपकी बेहतरी के लिए समर्पित कर दूंगा I ये मेरा वचन है I उन्होंने आगे कहा कि ये रक्षाबंधन केवल आज इस उत्सव तक ही सिमित नहीं रहेगा I भविष्य में जब कभी आपको इस भाई की जरुरत होगी, तब उस समय मैं आपके साथ दृढ़ता से खड़ा रहूँगा I ये भी वचन देता हूँ I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले थे I विशिष्ट अतिथियों में जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, टिकेश्वर गवेल, सोनसाय देवांगन, अमृत साहू , सुखदेव खूटें, गणेशराम साहू, विक्रमप्रताप सिंह, दिगंबर साहू, रमेश आज़ाद एवं तीनो ब्लाक के समन्वयक उपस्थित थे I कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू जायसवाल, आशीष तिवारी, विशाल सराफ, पुष्पेन्द्र अजगल्ले, दुर्गेश चंद्रा, शेखर चंद्रा, मालती चंद्रा, उत्तरा सूर्यवंशी आदि का योगदान रहा.

error: Content is protected !!