Sakti Big News : नहाने के दौरान 2 युवक नाला में डूबने का मामला, घटना स्थल से ढाई किमी दूर मिला दूसरे युवक का शव, सुबह 3 किमी दूर मिला था एक युवक का शव, गोताखोरों की मदद से की जा रही थी खोजबीन, मौके पर मालखरौदा टीआई समेत पुलिस की टीम रही मौजूद

सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के कनईडीह-नगझर के बगान नाला में डूबे दूसरे युवक का भी शव घटना स्थल से ढ़ाई किलोमीटर दूर खर्री में मिला है. घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर सुबह एक युवक का शव नवापारा में मिला था. गोताखोरों की टीम के द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी. मौके पर मालखरौदा टीआई समेत पुलिस की टीम मौजूद है. कल दोपहर 2 बजे नहाने के दौरान दोनों युवक नाला में डूबे थे.



मालखरौदा टीआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि नाला में डूबकर बहे दूसरे युवक महताब आलम का शव घटना स्थल से ढ़ाई किलोमीटर दूर खर्री में मिला है. सुबह एक युवक तबरेज आलम का शव घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर नवापारा में मिला था. कल दोपहर 2 बजे के नाला में नहाने के दौरान दोनों युवक बगान नाला में डूबकर बह गए थे. दोनो युवक बिहार के रहने वाले थे और पास के क्रेशर में कार्यरत थे.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

सूचना के बाद मौके पर मालखरौदा पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोरों की टीम बुलाई गई और कल शाम 1 घंटे तक गोताखोरों द्वारा खोजबीन की गई थी. रात में एएसपी गायत्री सिंह भी पहुंची हुई थी. आज सुबह से ही गोताखोरों की टीम के द्वारा की जा रही थी.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

error: Content is protected !!