टीवी टीआरपी: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को ‘कुंडली भाग्य’ ने दिया झटका, ‘गुम है किसी के प्यार में’ की हुई चांदी

नई दिल्ली. टीवी की 36वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है! BARC हर हफ्ते टीवी शोज का रिपोर्टकार्ड जारी करता है। इस बार भी उसने आपके चहेते शोज की रैकिंग बताई है। बीते हफ्ते उनकी परफॉर्मेंस कैसी रही। ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को कितने पसंद आए और मेकर्स की नई खोज और नया मसाला लोगों के दिलों को कितना छू सका, सब इस रिपोर्ट से साफ जाहिर है। 15 सालों से टीवी की दुनिया पर राज कर रहे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब कितने नंबर पर हैं, सब बताने जा रहे हैं।



BARC की टीवी टीआरपी रिपोर्ट में हमेशा की तरह, रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ नंबर वन पर अंगद जैसे पैर जमाए हुए है, जिसको कोई भी टस से मस नहीं कर सका। इसने 2.3 रेटिंग के साथ बाकी शोज के कड़ी टक्कर दी है। किसी को भी इस पोजिशन पर पहुंचने नहीं दिया है। आए दिन इसमें नए-नए ट्विस्ट्स को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं। नतीजन, ये अपनी जगह पर कायम है।

GHKKPM की चांदी
वहीं, दूसरे नंबर पर भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ है। इसने 2.1 रेटिंग के साथ दूसरे शोज को करारी शिकस्त दे दी है। इसमें दूसरी जेनेरेशन की कहानी दिखाई जा रही है, जिसे दर्शक पहले वाले सीजन की ही तरह पसंद कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं।

कुंडली भाग्य’ का जलवा
बात करें तीसरे नंबर की तो आप सभी चौंक जाएंगे। जो अक्सर 8वें-9वें नंबर पर रहता था, वो ‘कुंडली भाग्य’ अब टॉप 3 में आ गया है। इसने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ को ढकेल कर अपनी जगह तीसरे नंबर पर बना ली है। 36वें हफ्ते में एकता कपूर के इस सीरियल की चांदी हो गई। इसमें जल्द ही लीप आने वाला है। 1.9 रेटिंग के साथ ये शो अच्छा परफॉर्म कर रहा है।

TMKOC से YRKKH की टक्कर
चौथे नंबर पर आपके प्यारे अभिमन्यु और अक्षरा का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा का ये शो अब हांफने लगा है। इसमें अब ज्यादा कुछ दिखाने के लिए रहा नहीं। मेकर्स इसे च्विंगम की तरफ खींच रहे हैं लेकिन दर्शकों को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों फिर साथ आ जाएंगे। इसीलिए थोड़ी बहुत ऑडियंस इससे जुड़ी हुई है। वहीं, इसका साथ दे रहे हैं जेठालाल। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी इसी नबंर पर है और दोनों की रेटिंग 1.7 है।

इमली’ से लेकर ‘शिव शक्ती’ की होड़
वहीं, पांचवे नंबर पर कई शोज हैं। इसमें एकता कपूर का सीरियल ‘ये है चाहतें’ तो है ही। साथ ही ‘इमली’, ‘पांड्या स्टोर’, ‘शिव शक्ति’ और ‘भाग्य लक्ष्मी’ भी इसी नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है। इन सभी की रेटिंग 1.6 है। इनमें से कुछ शोज हाल-फिलहाल वाले हैं और कुछ लंबे समय से चले आ रहे हैं।

error: Content is protected !!