सक्ती. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लाखों के कैश के साथ वायरल वीडियो के मामले की शिकायत मालखरौदा थाना में दर्ज कराई है और जांच की मांग की है. विधायक रामकुमार यादव का कहना है कि वे गरीब विधायक हैं और सामने में चुनाव हैं, इसलिए उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रची गई है. इधर, इस वायरल वीडियो की वजह से छ्ग की सियासत में 2 दिनों से खलबली मची हुई है. अब देखना होगा कि पुलिस, इस मसले पर किन बिंदुओं पर जांच करती है और जांच में क्या खुलासा होता है ?
दरअसल, कल रविवार को उस वक्त छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई, जब पूर्व आईएएस एवं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में वीडियो को पोस्ट कर कांग्रेस सरकार और चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव पर निशाना साधा था. ओपी चौधरी ने पोस्ट में बताया था कि वायरल वीडियो में लाखों के कैश के साथ चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव दिख रहे हैं.
इस मामले में सियासत के बाद आज चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने मालखरौदा थाना में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जांच की मांग की है.