जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के मिसदा गांव में चावल वितरण में लापरवाही को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने नवागढ़-केरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. सूचना के बाद जांजगीर एसडीएम, शिवरीनारायण तहसीलदार, खाद्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यहां ग्रामीणों ने सेल्समेन द्वारा राशन समय पर नहीं बांटने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस पर अफसरों ने सेल्समेन को अन्यत्र जगह भेजने और राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद 3 घण्टे बाद मामला शांत हुआ.



ग्रामीणों ने बताया कि मिसदा गांव की सोसायटी के सेल्समेन के द्वारा मनमानी की जाती है. 20 तारीख के बाद दुकान खोली जाती है और तय समय तक दुकान नहीं खुलती. इस तरह ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया.






