Ram Mandir Ganesh Pandal: अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर यहां बना गणेश पंडाल, लोगों को अपनी ओर कर रहा आकर्षित

Ram Mandir Ganesh Pandal: देशभर में गणेश चतुर्थी का धमाल जारी है। हर जगह भक्तों की भीड़ एकत्रित हो रही है और भक्त विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। देश में अलग-अलग जगहों पर गणेश पंडाल बना है। सब अलग थीम पर बने हुए पंडाल है। हर साल की तरह इस साल भी अलग जगहों पर भव्य मूर्तियां और पंडालों की स्थापना की गई है। इसमें से एक गुजरात के सूरत के भटलाई गांव में बना पंडाल चर्चा में है।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

सूरत के भटलाई गांव में अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर गणेश पंडाल बनाया गया है। दूर-दूर से लोग इस पंडाल में बप्पा के दर्शन और अयोध्या की झलक देखने पहुंच रहे हैं। इन्हें देखने के बाद कोई भी निश्चित रूप से मंत्रमुग्ध हो सकता है और कह सकता है कि इनमें इस्तेमाल की गई रचनात्मकता अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है।

बता दें कि इस वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 सितंबर 2023 को शुरू हुआ है। उदया तिथि के अनुसार, दस दिन चलने वाला यह उत्सव 28 सितंबर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा। गणेश पंडाल की बात की जाए तो शहर में सभी ने काफी श्रद्धा भाव से अनोखे पंडाल बना गणेश प्रतिमा स्थापित की है। सभी को कई तरह के गणेश पंडाल देखने को मिल रहे है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!