Tiger deaths: पिछले 40 दिनों में छह बाघ शावकों सहित 10 बाघों की मौत, सामने आई ये वजह

तमिलनाडु। नीलगिरी जिले में 65 प्रतिशत वन क्षेत्र है। इस कारण यहां जंगली जानवरों की आवाजाही अधिक रहती है। नीलगिरि वन के एवलांच एमराल्ड विलेज क्षेत्रों में बाघों की संख्या विशेष रूप से अधिक है। इसमें आनुवंशिक दोष वाले दो सफेद बाघ भी शामिल हैं। पिछले 40 दिनों में अकेले नीलगिरी में छोटे-बड़े बाघों और शावकों समेत 10 बाघों की अप्राकृतिक मौत हो चुकी है। जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

वन अधिकारियों की लापरवाही से बाघों की मौत की बात भी बार-बार दोहराई जाने वाली कहानी बताई जा रही है। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि मृत शावक के डीएनए का उनके पास मौजूद अन्य बाघों के डीएनए से तुलना करके मां बाघ की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!