जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव के KSK महानदी पॉवर प्लांट में ऊंचाई से गिरकर मजदूर विशाल राठौर की मौत के मामले में पुलिस ने 3 आरोपी सेफ्टी हेड सुरेश प्रसाद, ठेकेदार नवल सिंह ठाकुर और सुपरवाइजर जागेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में 304-A, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, नरियरा के महानदी पॉवर प्लांटमें 24 जुलाई 2023 को ऊंचाई से गिरकर मजदूर विशाल राठौर की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस के द्वारा जांच की गई और सुरक्षा मानकों में लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी सेफ्टी हेड सुरेश प्रसाद, ठेकेदार नवल सिंह ठाकुर और सुपरवाइजर जागेश्वर सिंह के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तीनों को गिरफ्तार किया है.