जांजगीर-चाम्पा. जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. आज ही 4 मरीज मिल गए हैं. शिवरीनारायण में 1, मालखरौदा के अमलीडीह गांव में 1, अकलतरा के बिरकोनी गांव में 1 और जांजगीर के आकांक्षा सेंटर में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में 4 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. चारों सेंटर में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जिले में अब तक 58 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें 14 स्वस्थ हो चुके हैं. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 44 है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/H3YSck2Th0U”]