Sakti Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को भगाकर दुष्कर्म करने का मामला, आरोपी नाबालिग लड़का गिरफ्तार, भेजा गया बाल सम्प्रेक्षण गृह, नाबालिग बालिका को नगरदा पुलिस ने यहां से किया दस्तयाब… पूरी खबर पढ़िए…

सक्ती. नगरदा पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगाकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है और उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया है. पुलिस ने नाबालिग बालिका को पंजाब से दस्तयाब किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगरदा थाना क्षेत्र के शख्स ने थाने में उसकी नाबालिग भतीजी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करके ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 363 के तहत जुर्म दर्ज किया था और मामले की जांच में जुटी हुई थी. विवेचना के दौरान नाबालिग बालिका की पंजाब में होने की सूचना प्राप्त हुई.

इसके बाद पुलिस की टीम पंजाब के लिए रवाना हुई और नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया. पूछताछ के दौरान नैला चौकी क्षेत्र के नाबालिग लड़के द्वारा बहला-फुसलाकर कर भगाकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने की बात सामने आई. इसके बाद मामले में पुलिस ने धारा 376, 366, 506, 323 भी जोड़ी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है और उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!