Janjgir Suicide : फार्म हाउस में मजदूर ने लगाई फांसी, मौके पर पहुंचकर पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखरा के मुनुन्द रोड के फार्म हाउस में मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है. मृतक युवक का नाम करन धीवर है.



मिली जानकारी के अनुसार, मुनुन्द रोड की राइस मिल के पास धीरज थवाईत का फार्म हाउस है, जहां मजदूर करन धीवर काम करने गया था. कुछ देर बाद जब अन्य मजदूर फार्म हाउस पहुंचे तो देखा कि करन धीवर ने फांसी लगा ली थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : बम्हनीडीह में परियोजना स्तरीय महतारी सम्मेलन आयोजित, सांसद और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रहे मौजूद

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची है. मामले में पुलिस परिजन का बयान ले रही है और सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है. फिलहाल, करन धीवर ने फांसी क्यों लगाई, यह अज्ञात है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!