Chhattisgarh: 4 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को मिला कारण बताओ नोटिस, यह थी वजह. पढ़िए..

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही: मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव पर एक निजी कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से टिप्पणी, बयानबाजी और अपमान करना 4 कांग्रेसी नेताओं को भारी पड़ गया. इस मामले की शिकायत पर जिले के चार वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के निर्देश पर जिला महामंत्री ने चारों नेताओं को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।



 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर को स्थानीय कांग्रेस नेता के जन्मदिन पार्टी के दौरान मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव पर 2018 में चुनाव लड़ चुके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब राज, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों, प्रमोद परस्ते जिला महामंत्री, अजय राय जनपद उपाध्यक्ष मरवाही ने टिप्पणी की थी। सार्वजनिक तौर हुए अपमान को लेकर मरवाही विधायक केके ध्रुव आहत हुए थे. घटना के बाद विधायक ने जिला कांग्रेस से शिकायत की थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने 3 दिनों के अंदर चारों नेताओं को अलग-अलग जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं देने पर अनुशात्मक करवाई की चेतावनी दी गई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!