Janjgir Big Arrest : पेपर मिल में डकैती करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी में शामिल गार्ड और खरीददार कबाड़ी भी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की 112 किलो तांबा जब्त, फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बिरगहनी गांव के मध्य भारत पेपर मिल से डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गार्ड और सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल हैं. मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 112 किलो तांबा का क्वायल, घटना में प्रयुक्त 2 कार, 1 बुलेट बाइक, 4 मोबाइल और गैस कटर को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 458, 395 के तहत FIR दर्ज किया है. प्रकरण में अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

दरअसल, पन्नालाल शर्मा ने बताया बिरगहनी के मध्य भारत मिल में 08-09 अक्टूबर की रात में लगभग 7 से 8 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डकैती करने की नीयत से मिल अंदर घुसकर ट्रांसफार्मर का क्वायल और अन्य सामान चोरी कर कार में ले गए.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, हादसे में बुजुर्ग की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने मध्यभारत पेपर मिल के गार्ड समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!